IPL 2021: Josh Philippe has ruled out from upcoming IPL, RCB have named Finn Allen | वनइंडिया हिंदी

2021-03-11 52

Australia's Josh Philippe has ruled himself out from the upcoming IPL 2021 due to personal reasons and as a result, RCB have named a new replacement: Finn Allen.Allen is an exciting top-order batsman who can also keep wickets. He has been rewarded with an IPL contract thanks to his amazing performance in the Super Smash 2021 where played for Wellington.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा फेरबदल किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप की जगह टीम में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज एलन फिन को टीम में शामिल किया गया है। एलन फिन पूरे सीजने के दौरान आरसीबी के साथ रहेंगे। फिलिप ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और पांच मैच खेले थे। उन्होंने इन मैचों में 78 रन बनाए थे। उनकी जगह टीम में शामिल किए गएन्यूजीलैंड के उभरते हुए 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज एलन फिन ने 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें तीन फिफ्टी ठोकी है।

#IPL2021 #JoshPhilippe #FinnAllen